10वीं कक्षा के युवक ने अपने ही घर मे लागए फाँसी , पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाउरी टोला के रहने वाले बबूल बाउरी के 17 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार ने अपने घर में छत के पंखे की कड़ी में दुपट्टा से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता परिवारवालों को तब चला जब सुबह 8:45 बजे बड़ा भाई दिपु कुमार बाउरी कुलदीप को जगाने गए।बड़े भाई ने बताया कि कुलदीप रात को खाना खाने के बाद रोज की तरह अपनी किताबें लेकर शाम को 8:00 बजे घर के ऊपर तल्ले में अपने कमरे में चला गया।रोज 6:30 -7:00 बजे तक उठ जाता था पर आज लेट तक नहीं उठने के कारण उसे जगाने गए।
यह भी पढ़े…
परंतु काफी देर दरबाजा पीटने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला तो एक टेबल लगा उस पर चढ़ कर दरवाजे की छेद से देखा तो भाई को फंदे से लटका हुआ पाया। आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर भाई को नीचे उतारा। तब तक उसके प्राण छुट चुके थे।मृतक तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। इसी साल दसवीं की परीक्षा दी थी। मामले की जानकारी पर पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।