होली को लेकर भूली ओपी परिसर में शांति समिति स होली मिलन की बैठक
1 min read
होली को लेकर भूली ओपी परिसर में शांति समिति स होली मिलन की बैठक….
NEWSTODAY: भूली होली को लेकर भूली ओपी परिसर में शांति समिति स होली मिलन समारोह की बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह कर रहे थे।वही मंच का संचालन मानस राजन पाल कर रहे थे। इस बैठक मे शांति व्यवस्था से होली पर्व मनाने हेतु चर्चा किया गया।वही आपको बताते चलें कि शांति समिति स होली मिलन समारोह की बैठक में क्षेत्र के तमाम शान्ती समिति के लोग मौजूद थे। और बैठक में दोनों समुदाय के लोग ने आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने के लिए चर्चा की। इस बीच लोगों ने असामाजिक तत्व और किसी भी प्रकार की अफवाह और नशेड़ीयो पर लगाम लगाने की बात भूली ओपी प्रभारी से कही।
वही भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने शांति समिति में आए हुए तमाम दोनों समुदाय के लोगो को भरोसा देते हुए कहा कि इस दौरान शराबियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाह रहेगी और निश्चित रूप से वैसे लोगों पर पुलिस नकेल कसेगीवही इस बैठक मे, निलुकांत सिन्हा,सतेन्द्र ओझा, रमेश सिंह, मुकेश लाल यादव ,जितेंद्र कुमार, मानस रंजन पाल ,राजदेव राम, सरयू सिंह, छोटू राम, जितेंद्र कुमार सिंह, दिनेश यादव ,विजय पांडे कैलाश गुप्ता, बनटी सिंह,लक्ष्मी झा ,सहिदा कमर ,अशोक यादव,ललन मिश्रा,रास देव राम,बबलू फरिदी,सहित भूली ओपी के तमाम अधिकारी मे एएसआई रघुनाथ बीरूवा एएसआई सुनीता कुमारी एएसआई सिंधु कुमारी एएसआई कलीम उल्लाह खान , एएसआई गौतम कुमार ,एएसआई कमलेश यादव, एएसआई सुनील झा, एवं सशस्त्र बल में संतोष कुमार सुरेंद्र कुमार गुप्ता दिनेश यादव बंटी यादव आदि मौजूद थे।