होली के रंग में लगा भंग पुलिस वाले ने शराब के नशे में की शराब की डिमांड नहीं देने पर युवकों के साथ की मारपीट
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
होली के रंग में लगा भंग पुलिस वाले ने शराब के नशे में की शराब की डिमांड नहीं देने पर युवकों के साथ की मारपीट….
NEWSTODAYधनबाद:बैंक मोर थाना क्षेत्र के टेंपल रोड स्थित टाइगर के जवान द्वारा बियर मांगा गया नही देने पर वही होली खेल रहे युवक को कुछ टाइगर के जवान पीटने लगे देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर एक बड़ी घटना होने से बचा।
क्या है पूरा मामला ये भी पढ़े….
दरअशल आज होली के दिन टेम्पल रोड इस्थित कुछ युवक आपस मे होली के मस्ती में एक दूसरे के साथ होली खेल रहे थे तभी वहां बैंक मोड़ थाने के एक टायगर जवान आता है और युवकों से बियर मांगने की बात करता है युवकों द्वारा बियर देने से इनकार किया जाता है तब क्या फिर टाइगर मनभुल कुमार महतो अपने कुछ और जवान को फ़ोन कर बुलाता है और युवकों की धुनाई कर देता है माहौल गर्म देख टायगर जवान भाग जाते है और एक टायगर वहीँ युवकों के बीच युवकों को समझाने रुक जाता है पर पुलिस की ये हरकत पड़ा महंगा लोगो को टाइगर जवान द्वार बियर मांगने की बात और मार पीट करने की बात सुन लोग आक्रोशित हो जाते है और पुलिस पर बरस पड़ते है अभी बैंक मोड़ की गस्ती गाड़ी आ कर लोगो को समझा बुझा कर सांत करवाती हैवहीँ पुलिस द्वरा मार पीट किये जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए बिट्टू बाल्मीकि।अनिल बाल्मीकि ने कहा पुलिस पे कैसे भरोषा किया जाए पुलिस माहौल सवारने के जगह बिगाड़ने का काम रही है ऐसे पुलिस वाले पर सीनियर को करवाई करना चाहिए।