होली के रंग में मस्ती करते नजर आए खोरठा एसोसिएशन के कलाकार
1 min read
होली के रंग में मस्ती करते नजर आए खोरठा एसोसिएशन के कलाकार….
NEWSTODAYधनबाद : झारखंड खोरठा सिने एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को बिरसा मुंडा पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें धनबाद के खोरठा कलाकारों ने भाग लेकर पूरी मस्ती कीमौके पर खोरठा एसोसिएशन के प्रमोद गोराई ने बताया कि खोरठा सिने एसोसिएशन के समिति का गठन आज हुआ। मौके पर राज्य के विभिन्न जिले से खोरठा कलाकारों ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई।