होली के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
होली के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
NEWS TODAY -होली के मद्देनजर जिले के धनबाद क्लब सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गयी। मौके पर धनबाद के प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी बाल किशुन मुंडा सहित एसएसपी किशोर कौशल, एसडीएम राज महेश्वरम और जिला के कई अधिकारी-पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य शामिल रहें। बैठक में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़े-होमगार्ड बहाली में धांधली के विरोध में होमगार्ड जवानो का आज एक दिवसीय धरना
मौके पर डीडीसी ने कहा कि होली के दिन बिजली पानी की व्यवस्थित आपूर्ति हो इसका ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ाने वाला है इसे हुड़दंग के रूप में नही प्रस्तुत किया जाए। डीजे वालों से थानेदार इस बात की लिखित गारंटी लेंगे की वो अश्लील संगीत नही बजायेंगे। इसके अलावा थानेदार अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित करके उस पर त्वरित कार्यवाही करेंगे। अभी से लेकर रामनवमी या फिर आगे तक भी किसी भी तरह से होटल एवं अन्य जगहों पर संगठित असंगठित रूप से अवैध शराब का संचालन बिक्री या उत्पादन ना होने पाए इस बात को सुनिश्चित करेंगे एवं सभी जगहों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन्होंने होली के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए थानेदारों को सचेत रहने का निर्देश दिए।