होटल व रेस्टोरेंट में खानेवाले हो जायें सावधान। मिल रहा एक महीने का बनाया हुआ नॉनवेज। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
हजारीबाग।
होटल व रेस्टोरेंट में खानेवाले हो जायें सावधान। मिल रहा एक महीने का बनाया हुआ नॉनवेज। पढ़ें पूरी खबर…….
हजारीबाग। अगर आप भी रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये। आपके शहर के रेस्टोरेंट में एक महीने से बनाया हुआ नॉनवेज आपके प्लेट में परोसा जा रहा है। आपके डिनर प्लेट में बीमारियां परोसी जा रहीं हैं। बता दें कि यह खुलासा तब हुआ जब हजारीबाग में खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने लगातार दूसरे दिन शहर के विभिन्न रेस्टोरेंटों में कार्यवाई की।
जानकारी के अनुसार सदर एसडीएम मेघा भारद्वाज ने नेतृत्व में निकली टीम ने शहर के फ्रंटियर, लॉकअप रिस्ट्रो और कैनरी इन होटल के किचन की जांच की।
वहीं जांच टीम ने निरिक्षण के दौरान कैनरी इन होटल के किचन में कचरे का अंबार देखा। इस दौरान सदर एसडीएम ने होटल के किचन से कई खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए जप्त किएl वहीं सदर एसडीएम ने बताया कि होटल के किचन में एक माह पुराने नॉनवेज को रखकर उसे डिशेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रंटियर लॉकअप रेस्टोरेंट बगैर ट्रेड लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है।
वहीं आपको जानकारी देते चलें कि शहर के फेमस फ्रंटियर रेस्टोरेंट में उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले वनीला पाउडर की मिठाईयां धड़ल्ले से बेची जा रहीं हैं। मिठाइयों में इसका उपयोग किया जा रहा है। आप जान लें कि इन खाद्य पदार्थों को खाने से सेहत खराब हो सकती है।
वहीं बता दें कि एसडीओ मेघा भारद्वाज ने सभी प्रतिष्ठानों को 5 दिन का मुहलत दिया है ताकि वह अपने किचन को साफ सफाई और दुरुस्त कर लें ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके। निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासनिक कार्यवाई की जा रही है।