हेमंत सोरेन ने रघुवर के खिलाफ केस लिया वापस
1 min read
हेमंत सोरेन ने रघुवर के खिलाफ केस लिया वापस
NEWS TODAY :: हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ अपना केस वापस लेने का फैसला लिया है। गुरुवार को हेमंत सोरेन ने कहा- हम इस मामले को आगे नहीं ले जाएंगे। लड़ाई-झगड़ा से केवल नुकसान ही होता है। हेमंत ने कहा हम लोग द्वेश भाव से काम नहीं करते हैं। हम लोग सकारात्मक सोच के साथ चलते हैं और काम करते हैं। चुनाव के दौरान जो हुआ, वो समय खत्म हो गया।
अब राज्य को दिशा देने का वक्त आ गया है। इसमें केवल मेरी ही भूमिका नहीं होगी। मैं तो केवल माध्यम हूं। इसमें पक्ष-विपक्ष दोनों की ही बहुत बड़ी भूमिका होगी। लड़ाई-झगड़ा से केवल नुकसान ही होता है। हां ये बात जरूर थी कि कुछ विषयों को लेकर मैंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर केस दर्ज करवाया था। अब हमने ये निर्णय लिया है कि ये केस आगे नहीं बढ़ाया जाए और इसे अविलंब समाप्त करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जाए।पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने की शिकायत के 6 दिन बाद बुधवार को मिहिजाम थाना पुलिस ने रघुवर दास के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहने पर केस दर्ज किया था। बता सेन कि, 18 दिसंबर को रघुवर दास ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके नाम एवं जाति सूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। हेमंत का कहना था कि अपशब्दों से वे आहत है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हेमंत ने यह शिकायत 19 दिसंबर को दी थी। इस संबंध में मिहिजाम थाना में 25 दिसंबर धारा 504, 506, एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। जामताड़ा के एसपी अंशुमन कुमार ने कहा कि जांच के बाद मिहिजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।