हृदय गति रुकने से रेल कर्मी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(गोमो)
गोमो : हृदय गति रुकने से रेल कर्मी की मौत ड्यूटी के दौरान हुई……
गोमो / लोको कॉलोनी के रेलकर्मी बीबी राम की मौत शानिवर को इलेक्ट्रिक विधुत लोको शेड में ऑपरेटिंग बिभाग में कार्यरत थे।
ड्यूटी के दौरान ही अचानक हृदय गति रुक गया जिससे कुर्सी में ही मौत हो गई।
इस तरह की घटना से पूरे लोको शेड में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
उपस्थित अन्य कर्मियों ने उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया।डॉ बीके सरकार ने मृत घोषित किया।
मृत की खबर लोको कॉलोनी आवास में मिलते ही पूरे घर मे परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
घटना के तुरंत बाद विधुत शेड के AE सुशांत प्रसार अपने अन्य अधिकारियों के साथ पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर मदद करने का भरोसा दिया।
मृतक की तीन पुत्री ही है।वह भी एक मनबुद्धि है।पत्नी भी बीमार पिछले कई सालों से है।
मृतक ईश्वरीय ब्रहम कुमारी प्रजापति का सदस्य में था।
मौके पर CTFR गोविंद राम,डी कुमार,रोहन डीबी दिन,तथा ECRKU यूनियन के पीके मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग जुट गए,,,,,,
गोमो : रेल अधिकारियों ने स्वच्छ पखवाड़ा का किया शुभारंभ…….
गोमो / स्वच्छ पखवाड़ा के अवसर पर शानिवर को गोमो के बिभिन्न डिपो के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने स्वच्छ पखवाड़ा में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुभारंभ कालीपाड़ा कॉलोनी में स्कूली बच्चे के तत्वाधान में प्रभात फैरी निकालकर किया।
इस दौरान अधिकारी तथा कर्मियों के बीच स्वच्छ को लेकर ECRKU यूनियन नेता पीके सिन्हा ने सभी को सपथ दिलाया….
जंहा सभी अधिकारी एवं कर्मियों ने पूरे कॉलोनी में साफ सफाई अभियान चलाकर लोगो से स्वच्छ रखने की अपील किया।
मौके पर ACMS असीम कुमार
SR.DMO बीके सरकार CYM बीसी मंडल CTFR गोविंद राम IOW राणा चक्रवर्ती RPF इंस्पेक्टर टीएस अहमद एनएल यादव
डी कुमार पीके सिन्हा पीके मिश्रा एनएल कुम्हार संतोष कुमार एन राय बी पाल एके भगत जाकिर अंसारी के अलावा काफी संख्या में लोग थे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053