
हुरलुंग मुखिया को मिल रही जान से मारने की धमकी मामले में एसडीपीओ पहुंचे चतरोचट्टी
NEWSTODAYJ गोमिया/बोकारो – चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत के मुखिया पूरन महतो को पंचायत के हीं कुछ दबंगों ने जान से मारने की धमकी देने के मामले में मंगलवार को एसडीपीओ बेरमो अंजनी अंजन ने संज्ञान लेते हुए चतरोचट्टी के हुरलुंग गांव पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि मुखिया का आरोप था कि नरकंडी गांव के राजाबांध सार्वजनिक तालाब में बीते शनिवार को भीड़ लगाकर मछली मारने तथा खरीद बिक्री करनेके मामले में चतरोचट्टी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 90 किलो मछली और जाल जब्त कर थाना ले गयी थी। मामले में कुछ दबंग लोगों ने इस पुलिसिया सुचना में मुखिया की संलिप्तता का आरोप लगाकर रविवार को आम बैठक बुलाई गयी।
ये भी पढ़े…
नहीं माने स्कूल-शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में निर्णय के अनुसार सभी फीस छोड़कर सिर्फ लेंगे ट्यूशन फीस
बैठक में दबंगों ने मुखिया से गाली गलौज शुरू कर दी। आवेदन में कहा गया था कि संलिप्तता नहीं कबूलने पर मुखिया को मारने काटने की लगातार धमकी दे रहे थे। जिसकी प्राथमिक कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों से भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए बाउंड कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि यह घटना राजनीति से जुड़ा है। इस तरह की घटना पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव को तत्काल मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। मौके पर जिप सदस्या बसंती देवी सहित चतरोचट्टी पुलिस सदलबल मौजूद थी।