हीरो स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा को पछाड़ा
1 min read
नई दिल्ली।
हीरो स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा को पछाड़ा
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प की टॉप सेलिंग बाइक स्प्लेंडर और होंडा की बेस्ट सेलिंग स्कूटर के बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर रही है। जनवरी 2018 में होंडा एक्टिवा ने सेल के मामले में स्प्लेंडर को पछाड़ दिया। अब जनवरी 2019 की टॉप सेलिंग टू वीलर की लिस्ट सामने आई है। इसमें स्प्लेंडर ने होड़ा एक्टिवा को पछाड़ते हुए फिर से पहला पायदान हासिल कर लिया है। हालांकि इसके बाद भी हीरो मोटोकॉर्प की ओवरऑल सेल में 3.21 फीसदी की गिरावट आई पर हीरो स्प्लेंडर 2,23,909 यूनिट्स सेल करने में कामयाब रही। दूसरे नंबर पर 2,13,302 यूनिट्स सेल करके होंडा एक्टिवा रही। जनवरी में बाकी बाइक की बात करें तो एचएफ डीलक्स की 1,95,706 यूनिट की बिक्री जनवरी में हुई।
जनवरी में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की इस लिस्ट में हीरो पैशन छठे नंबर पर है। जनवरी में पैशन की 47,511 यूनिट की बिक्री हुई है। शानदार माइलेज देने वाली बजाज की यह बाइक सातवें नंबर पर है। जनवरी में 46,547 यूनिट बजाज सीटी100 की बिक्री हुई। रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक क्लासिक 350 जनवरी में बिक्री के मामले में 8वें नंबर पर रही। क्लासिक 350 की 46,321 यूनिट की बिक्री हुई है। हीरो की यह बाइक इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जनवरी में 45,933 ग्लैमर बाइक्स की बिक्री हुई है।जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में अपाचे 10वें नंबर पर है। जनवरी में 31,735 अपाचे बाइक की बिक्री हुई है।
यह जनवरी में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक की जनवरी में 86,616 यूनिट की बिक्री हुई। यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बजाज की स्पोर्टी लुक वाली यह धांसू बाइक चौथे नंबर पर है। जनवरी में 85,099 यूनिट पल्सर की बिक्री हुई है। बजाज प्लेटिना भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में गिनी जाती है। 58,231 यूनिट बिक्री के साथ प्लेटिना जनवरी में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।