हीरापुर झरनापड़ा में मिला दो कोरोना पॉजिटिव केस
1 min read
हीरापुर झरनापड़ा में मिला दो कोरोना पॉजिटिव केस
NEWSTODAYJ धनबाद – शनिवार को धनबाद में 13 मरीज के मिलने के बाद PMCH द्वारा रविवार को जारी किये गए रिपोर्ट में धनबाद के हीरापुर क्षेत्र में दो कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। बताते चले की उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज झरनापाडा निवासी खैनी व्यवसाय करने वाले परिवार के यहाँ छत्तीसगढ़ से मरीज आया था। हालांकि वह घर में क्वारिंटीन में था ।
वहीं PMCH में जांच के बाद पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद केस इलाके में दहशत फ़ैल गई हैं।धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मचारी एंबुलेंस में लेकर की मरीज को पीएमसीएच ले गए। एहतियात के तौर पर परिवार के तीन सदस्यों को कोविड टेस्ट के लिए पीएमसीएस ले जाया गया है। धनबाद प्रशासन क्षेत्र में कर्फ़्यू लगाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़े…
घर में लगी एसी के अचानक ब्लास्ट होने से सभी 6 सदस्य हुए घायल -उड़ी घर की छत