हिल कॉलनी में चला अतिक्रमण तोड़े गए खटाल
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
हिल कॉलनी में चला अतिक्रमण तोड़े गए खटाल,,,,
रेलवे नहीं सहेगा अतिक्रमण, रेलवे की जमीन पर चला अतिक्रमण अभियान…….
धनबाद -जिले के रेल एसपी आवास से सटे इलाकों में अतिक्रमण कर खटाल बना कर रहे लोगों पर आज रेलवे की गाज गिरी। आज रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार
अतिक्रमण हटाओ अभियान चला ।जिसमें कुछ घोटालों को वहां पर तोड़ा गया ।
आपको बता दें कि हिल कॉलनी रेलवे की इस जमीन पर बहुत दिनों से खटाल बनाकर यह लोग अतिक्रमण कर यहां पर रह रहे थे।आज रेलवे सुरक्षा बल की उपस्थिति में इन मकानों को तोड़ा गया ताकि किसी प्रकार का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो।
हालांकि अतिक्रमण हटाने के लिए आए लोगों ने कहा कि लोग स्वेक्षा पूर्वक अपना मकान तोड़ रहे हैं और संभवत कल तक यहां पर खुद से ही हट जाएंगे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053