हिमाचल प्रदेश के इन होटलो में करवाचौथ पर एक दीन रुकने का फ्री ऑफर
1 min read
हिमाचल प्रदेश.!
हिमाचल प्रदेश के इन होटलो में करवाचौथ पर एक दीन रुकने का फ्री ऑफर……..!
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) करवा चौथ के मौके पर होटलों में विशेष पैकेज दे रहा है। दो रात्रि तक ठहरने वाले अतिथियों को निगम के होटलों में तीसरी रात्रि को निशुल्क रुकने की सुविधा मिलेगी।
एचपीटीडीसी के सभी होटलों में 26 से 29 अक्तूबर तक यह विशेष पैकेज मान्य होगा। सरगी के तौर पर परोसे जाने वाली फैनी, फल, दूध, गुलाब जामुन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इसके अलावा अर्घ्य, पूजा की थाली और करवा (चावल, उड़द दाल, दूर्वा, फूल व कुंगु) फ्री में दिया जाएगा। व्रत रखने वाले दंपतियों का रात्रि भोज भी पैकेज के खर्च में शामिल रहेगा।
करवा चौथ का दूसरा सामान जैसे कि ड्राई फ्रूट, पुना, सुहागी (बिंदी, चूड़ी, काजल, रिब्बन, मेंहदी) भी एचपीटीडीसी ही उपलब्ध कराएगा, हालांकि इसका ग्राहकों को भुगतान करना होगा।
निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने इस संबंध में सभी होटल प्रबंधकों को विशेष दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कुमुद सिंह ने कहा कि इस पर्व के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में मेहमान/पर्यटक आते हैं। इसके दृष्टिगत निगम के होटलों द्वारा उनके ठहराव को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com