हिन्दू होने की वजह से मुझसे भेदभाव करते थे पाकिस्तानी खिलाडी-दानिश कनोरिया
1 min read
हिन्दू होने की वजह से मुझसे भेदभाव करते थे पाकिस्तानी खिलाडी-दानिश कनोरिया
NEWS TODAY :: क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के उस दावे का समर्थन किया है जिसमें कहा गया था कि हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उनसे भेदभाव करते थेl दरअसल पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिन्दू खिलाड़ी के उत्तपीड़न की सच्चाई बयां करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया हैl वहीँ पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी शोएब अख्तर के खुलासे समर्थन किया हैlदानिश कनेरिया ने कहा, ‘पाक खिलाड़ियों को कनेरिया के साथ खाने में समस्या होती थी क्योंकि वह टीम में एक हिंदू खिलाड़ी थाl शोएब अख्तर ने सच कहाl मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू थाl उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगाl
बता दें कि शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा किया कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में उसके साथ भेदभाव किया जाता थाl उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर में झगड़ा जो दो-तीन बंदों से हुआl जब उन्होंने कराची, पेशावर और पंजाब की बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थीl यार कोई हिन्दू है न, वो खेलेगाl उसी हिन्दू ने टेस्ट सीरीज जिताईl शोएब ने कहा, ‘बात खुल जाएगीl लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है. मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगाl कप्तान होगे, तुम अपने घर केl वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा हैl इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थीl
गौरतलब है कि, लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का जन्म कराची में हुआ था। उन्होंने करियर में 61 टेस्ट और 18 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 261 विकेट और वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 15 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2010 में नॉटिंगम में खेला था। भारत के खिलाफ उन्होंने केवल 6 टेस्ट मैच खेले और कुल 31 विकेट झटके।