हिन्दू-मुस्लिम आपस में गुलाल लगाकर दिए एकता का परिचय
1 min read
- बोकारो !
होली को लेकर कसमार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम आपस में गुलाल लगाकर दिए एकता का परिचय !
(रिपोर्ट-बबलू कुमार)
कसमार:-कसमार थाना परिसर में मंगलवार को अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई बैठक में इंस्पेक्टर मो• रुस्तम, जरीडीह थाना प्रभारी पूनम कुजूर, कसमार थाना प्रभारी राजेश चौधरी, प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष जदुनन्द जयसवाल, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस के अलावे कसमार थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थेइंस्पेक्टर ने होली की मुबारकवाद देते हुए कहा की होली भाईचारा का त्योहार है। उन्होंने इस त्योहार को खुशी-खुशी मनाने की सबो से अपील की। कहा की थाना क्षेत्र के किसी गांव के यदि कोई हुड़दंगी किसी प्रकार का व्यवधान डालने का प्रयास करे तो उसकी सूचना थाना को करे, अभिलंव कारवाई होगी।
वही प्रखंड20 सुत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन अपने घर-परिवार से दूर हमारे सुरक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं इस लिए ग्रामीणों से आग्रह है कि हम पुलिस प्रशासन से परिवार की तरह रहे। मैके पर भीम प्रसाद महतो, दुलाल मुंडा, अरबिन्द सिंह राजपूत, चंद्रशेखर नायक, विकास कुमार प्रजापति, राहुल स्वर्णकार, शेखावत अंसारी, अलीहुसेन अंसारी, तनवीर आलम, मिन्हाज, कमरुल, तनवीर, धनलाल कपरदार, प्रकाश नायक, जीवन, संतोष, असरुल, हारू इत्यादि सेकड़ो गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM