हिंदू सेना ने रद्द किये अपने शाहीन बाग में मार्च निकालने का फैसला
1 min read
हिंदू सेना ने रद्द किये अपने शाहीन बाग में मार्च निकालने का फैसला
NEWS TODAY – हिंदू सेना के द्वारा मार्च निकाल कर शाहीनबाग को खाली करवाने वाली मार्च को रद्द कर दिया। बताते चले कि, हिन्दू सेना दिल्ली पुलिस से बातचीत के बाद रविवार को प्रस्तावित अपने शाहीन बाग मार्च रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़े-सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम” का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार का सीधा संपर्क जनता से बने और उनकी समस्याओं का समाधान ससमय हो–उप विकास आयुक्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू सेना ने मदनपुर खादर और सरिता विहार के लोगों से इस मार्च में शामिल होने के लिए कहा था। इस मार्च को लेकर हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट भी किया था और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटने की अपील करते हुए शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को खत्म कराने की बात कही थी।
हिन्दू सेना के इस मार्च की वजह से एक बार फिर शांति के प्रभावित होने की आशंका थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने हिंदू सेना के लोगों से बातचीत की। इस बातचीत के बाद हिंदू सेना ने मार्च को रद्द करने का फैसला किया। बता दें कि सीएए-एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन पर हिंदू सेना ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में हिंदू सेना ने ऐलान किया था कि वह एक मार्च को शाहीन बाग रोड को खाली कराने के लिए मार्च करेगी। ट्वीट में संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने लिखा था कि ओखला, तुगलकाबाद और और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों के साथ बैठक की गई है, जिसमें लोगों ने शाहीन बाग में सड़क जाम होने से जुड़ी समस्याएं बताईं। गुप्ता ने कहा था जाम को हटाने के लिए रविवार को हिंदू सेना मार्च करेगी, हालांकि अब पुलिस से बातचीत के बाद इसे वापस ले लिया गया है।