हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, अगर देखना हो तो आए झारखंड के धनबाद
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,9386192053,,,,,
(धनबाद)
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, अगर देखना हो तो आए झारखंड के धनबाद
रिपोर्ट छोटे खान।
धनबाद :जिले के पुराना बाजार इलाका जो कि मुस्लिम बहुल इलाका माना जाता है. लेकिन दुर्गा पूजा के समय यहां पर हिंदू से ज्यादा मुस्लिम भाई बढ़-चढ़कर दुर्गा पूजा में भाग लेते हैं. जी हां आप जो नजारा देख रहे हैं. यह धनबाद के पुराना बाजार इलाका का नजारा है.
आपको बता दे कि यह जो विसर्जन की नाच-गाने आप देख रहे हैं यह ठीक मस्जिद के समीप का नजारा है. और यहां पर जितने भी मुस्लिम भाई हैं वह बढ़-चढ़कर इस विसर्जन में अपना हाथ बटाते हैं. हाजी इकबाल का कहना है कि कोई लाख कोशिश कर ले. लेकिन हम एक हैं और एक ही रहेंगे. कोई हमें अलग नहीं कर सकता
क्या बोले हाजी इकबाल खान…… !
मस्जिद के अंदर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश की गई. और धनबाद एसडीएम व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सभी ने मिलकर एक संयुक्त बैठक की और इस बैठक में भी एकता की मिसाल पेश की गई. सभी मुस्लिम भाइयों ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है और अंतिम बार भी नहीं है. यह होता आया है और होता रहेगा. एसडीएम और डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने भी एकता की मिसाल के सामने सभी का सुक्रिया अदा किया.
क्या बोले मुकेश कुमार -डीएसपी- लॉ एंड ऑर्डर…. !
क्या बोले एसडीएम- धनबाद……. !
आज जो नजारा देखने को धनबाद में मिला अगर यह नजारा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी देखने को मिल जाए तो फिर देश के टुकड़े करने वाले राजनेता हो या और कोई दूसरी शक्ति किसी की भी मजाल है जो हिंदुस्तान के टुकड़े टुकड़े करने का ख्वाब सोच रहे हो और उनका ख्वाब पूरा हो जाए।
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053