हालात को देखते हुए केंद्र का बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियां जम्मू कश्मीर से हटाई जाएंगी
1 min read
हालात को देखते हुए केंद्र का बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियां जम्मू कश्मीर से हटाई जाएंगी
NEWS TOADY :: जम्मू कश्मीर के हालात में लगातार सुधार को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैl केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियों को हटाने का फैसला किया हैl इसमें 24 कंपनियां सीआरपीएफ की हैंl गौरतलब है कि, अगस्त में अनुच्छेद 370 हटने से पहले वहां पर सरकार भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया थाl गृह मंत्रालय में इस संबंध में हुई एक बैठक में इस पर सहमती जताई गई हैl इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ जम्मू कश्मीर के एलजी जीसी मुर्मु, सीआरपीएफ डीजी आरआर भटनागर और जम्मू एंड कश्मीर पुलिस के अधिकारी शामिल हुएlजम्मू कश्मीर के हालात की समीक्षा के बाद बैठक में तय किया गया कि घाटी से अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियां तत्काल प्रभाव से हटाई जाएंगीl इनमें 24 कंपनियां सीआरपीएफ की, बीएसएफ की 12 कंपनियां, आईटीबीपी की 12, सीआईएसएफ की 12 और एसएसबी की 12 कंपनियां हटाई जाएंगींl ये कंपनियां उसी जगह भेजी जाएंगीं, जहां से उन्हें कश्मीर बुलाया गया थाl
बता दें इस साल जुलाई के अंत में सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 50 कंपनियां, बीएसएफ की 10 कंपनियां, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 30 और आईटीबीपी की 10 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया थाl केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 जुलाई को तत्काल आधार पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 100 कंपनियां तैनात करने का आदेश दिया थाl एक कंपनी में करीब 100 कर्मी होते हैंl 2 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में 28 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती का आदेश दिया गया थाl