हाथों में मेहंदी रचा कर लोगों से की गई मतदान करने की अपील
1 min read
(धनबाद)
हाथों में मेहंदी रचा कर लोगों से की गई मतदान करने की अपील…..!
झरिया:-समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 28 अप्रैल 2019 दिन रविवार आज झरिया चिल्ड्रंस पार्क मैं अलग अंदाज में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जहां पार्क में सैकड़ों लोगों के बीच समाधान के वॉलिंटियर्स ने मेहंदी लगा कर आओ वोट करें, मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान मेरा हक, इत्यादि लिखकर मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गईइस मेंहदी प्रतियोगिता में तकरीबन 30 छात्रा और महिलाओं ने हिस्सा लिया इसके साथ मतदान हस्ताक्षर अभियान को भी शामिल किया गया मेहंदी लगाने व लगवाने वाली महिलाओं ने हस्ताक्षर कर शपथ ग्रहण किया कि आगामी लोकसभा चुनाव मैं अपना मत जरूर देंगे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे साथ में हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी प्रतियोगिता परीक्षा करवाई गई
जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई साथ में कंप्यूटर और ड्राइंग की प्रतियोगिता भी ली गई पिछले सप्ताह प्रथम द्वितीय और तृतीय आए सभी वर्ग के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया मौके पर समाधान के चंदन सिंह समेत 30 स्वयंसेवक बिट्टू रविंद्र शहनवाज दयानंद अशोक सौरभ अशोक चंद्रमा संतोष बंटी रोशन राकेश सोनी स्नेहा खुशाली पूनम प्रिया सब्बू आदि मौजूद थे..!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM