हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से भैंस की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली का तार काटकर लगभग 5 घंटे तक बिजली बाधित रखा
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से भैंस की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली का तार काटकर लगभग 5 घंटे तक बिजली बाधित रखा,,,,,,
भुली । भुली बस्ती के कुम्हार टोला में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गयी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली का तार काटकर लगभग 5 घंटे तक बिजली बाधित रखा, साथ ही बिजली को बनाने आये मिस्त्री का बाइक भी रख लिया और वरीय बिजली अधिकारीयो को बुलाने की मांग की।
हालांकि लोगो के समझाने पर बाइक मिस्त्री को वापस कर दी गयी।
लोगो ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते मुआवजे की मांग की साथ ही बिजली विभाग से सुरक्षा के लिए 440 वोल्ट तार के नीचे सेफ्टी जाली लगाने की मांग की।
मवेशी के मालिक सीताराम रवानी ने कहा कि उनके खेत मे काफी नीचे से हाईवोल्टेज करंट वाला तार गुजरा है लेकिन विजली विभाग को कई बार कहने के बाद भी जर्जर तार नही बदला गया ना ही कोई सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
लोगो ने बताया कि इससे पहले भी दो बार जर्जर हाई वोल्टेज तार गिर चुकी है और 6 मवेशी मर चुके है लेकिन विभाग के कानों में जु तक नही रेंग रहा और वे कोई बड़ी घटना के इंतजार में है,,,,
हाई वोल्टेज तारों को काफी नीचे से गुजारा गया है कई मकान तो एकदम सटे हुए है जिसे आने वाली बड़ी घटना से इंतजार नही किया जा सकता।
मौके पर उपस्थित दीपक रवानी, मनोज रवानी, भोला रवानी, मन्नू हाड़ी, टिपन रवानी ने पुरन रवानी, चितु रवानी ने पूसा रवानी ने कड़ा विरोध जताते हुए जर्जर तारो को बदलने की मांग की है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053