हवा भरने वाली टंकी खुद ही हुई ब्लास्ट इलाके में हड़कंप मच गया
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बरवाअड्डा।
हवा भरने वाली टंकी खुद ही हुई ब्लास्ट,लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान अनहोनी की आशंका लोगों में थी। मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के GT रोड की है।
धनबाद में आज शाम बाल-बाल दर्जनों लोगों की जान बच गई ब्लास्ट की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग भयभीत हो गए कि कहीं शायद बम फट गया हो।
लेकिन मामला कुछ और ही था।
मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर गाड़ियों में हवा भरने वाली मशीन में जब ज्यादा मात्रा में हवा भर दिया गया तो वह मशीन की टंकी खुद ही ब्लास्ट हो गई आवाज इतनी जोरदार थी कि इलाके में हड़कंप मच गया ।
टंकी उडकर चालीस फीट दुर जा गिरी ।जिससे काशीटाड निवासी दिनेश साव बुरी तरह घायल हो गया।
टंकी के फटने से दुकान के सामने खडी स्वीफ्ट कार का पिछला शीशा भी चुर-चूर हो गया
स्थानीय लोगो ने घायल को निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया।
वही घटना के बाद से दुकानदार दुकान बंद कर फरार है । लोग सुरक्षा की मांग कर रहे है ।
जीटी रोड के किनारे लापरवाही से सैकडो गाडीयों मे हवा भरने के लिये बडी-बडी टंकीया बैठाये हुये है ।पर सुरक्षा का कोई इंतेजाम नही है ।न ही टंकियों को रोकने के लियें जाली लगाई गई है।
और न हीं अच्छे तरीके से रखा जाता है ।जीसका परिणाम रहगीरो को भुगतना पडता है ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे%newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053