हर बार की तरह इस नवरात्रि…माँ दुर्गा के आराधना में बरवाडीह हुआ भक्तिमय
1 min read
(बरवाडीह)
हर बार की तरह इस नवरात्रि…माँ दुर्गा के आराधना में बरवाडीह हुआ भक्तिमय…..!
लातेहार/बरवाडीह:-बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब का पंडाल भी बना आकर्षण का केंद्र.पंचमुखि शिव मंदिर बरवाडीह(बाज़ार) मे भव्य प्रतिमा एवं पंडाल का निर्माण विगत कई सालों से पंचमुखी शिव मंदिर में किया जा रहा दुर्गा पूजा,इस साल भी अपने माँ अम्बे की भव्य प्रतिमा एवं सुसर्जित पंडाल का लोंगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं ,जिसके लिये पंचमुखी शिव मंदिर पूरे क्षेत्र में विख्यात है।इसके साथ पंचमुची शिव मंदिर के दुर्गा पूजा पण्डाल में विभिन्न प्रकार के झांकियों का निर्माण भी किया गया है जिसके द्वारा भक्तों को अनेक प्रकार के सामाजिक संदेश को भी समाहित किया गया है।नवरात्रि के नवमी यानी आज दूर दराज से भी पहुचते है लोग…या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थितानमः तत्सई नमः तत्सई नमो नमःके जयघोष के पूरा क्षेत्र मे है भक्ति मय.पंचमुखी शिव मंदिर बरवडीह के दुर्गा पूजा का पंडाल पट.लोग कर पायेंगे जगत माता के दर्शन।
पूजा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है एवं विधुत सजा का बेहतरीन इस्तेमाल पूजा समिति के द्वारा किया गया है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM