हर तबके के लोगो के लिए लगाया गया निषुल्क आई जांच शिविर दर्जनों लोगों ने लिया लाभ
1 min read
हर तबके के लोगो के लिए लगाया गया निषुल्क आई जांच शिविर दर्जनों लोगों ने लिया लाभ…
NEWSTODAY:भूली:हक अवाम मोर्च ने वार्ड नंम्बर 17 में आज आई जांच शिविर लगाया जहाँ दर्जनों लोगों का मुफ्त जांच किया गया समा मैरेज हॉल में आस पास के लोग जुटे और अपने आँखों का मुफ्त जांच करवाया इस कैंप में 100 मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ जिसमें 30 मोतियाबिंद पाए गए। अमन सोसाइटी,आज़ाद,नगर,के लोग जुटे।वहीँ हक अवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हए कहा के इस तरह का आयोजन हमेशा होता है ताकि हर तबके के लोगो का मुफ्त जांच एवं इलाज हो सके।
मोके पर मौजूद रहे।हक आवाम मोर्चा के अध्यक्ष अंजार उल हक अंसारी, सचिव चांद आलम, सदस्य, सदाब, कमाल ,आरिफ खान, शिरा उल हक, रिजवान, इम्तियाज, दिलावर ,तौफीक असद, जीशान, अब्दुल बारीक, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शमशेर ,शहजादा खान, डॉक्टर बख्शी ,आदि उपस्थित थे।।