हरी झंडी दिखाकर श्रमिकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से किया रवाना
1 min read
हरी झंडी दिखाकर श्रमिकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से किया रवाना
NEWSTODAYJ –झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने वाले श्रमिकों को लेह के लिए रवाना कर दिया हैl आपको बतादें कि रवाना करने से पूर्व हेमंत ने कहा श्रमिकों, किसानों के प्रति सरकार संवेदनशील है। और आनेवाले समय में व्यवस्थाएं इन्हें समर्पित होंगी। कोई किसान, श्रमिक नहीं मरेगा, इसके लिए मुझे ही क्यों न अपनी जान देनी पड़े। नमन आप श्रमिकों, किसानों को।
वहीँ हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया की वर्षों से ठंड में हाड़ कंपाने वाले लेह जैसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने गए झारखण्डवासियों को अनेकों परेशानियों का दंश झेलना पड़ा है। आज देश सेवा में गौरव और सम्मान के साथ जा रहे मेरे झारखण्डी भाईयों को मैं भरोसा देता हूँ कि उनके अधिकार की रक्षा के लिए उनका यह भाई हमेशा खड़ा है।
वहीँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में श्रम विभाग और सीमा सड़क संगठन के प्रतिनिधि के बीच एमओयू एवं टीओआर पर हस्ताक्षर किए गएl फिर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने श्रमिकों को जॉब कार्ड, लेबर कार्ड और किट प्रदान कियाl