हरिहरगंज से भारी मात्रा में विस्फोटक और रायफल बरामद
1 min read
पलामू ।
हरिहरगंज से भारी मात्रा में विस्फोटक और रायफल बरामद
पलामू । झारखंड में पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ 134 बटालियन ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। हथियार और विस्फोटक बरामद होने के बाद इलाके में बड़ा सर्च अभियान चल रहा है। सीआरपीएफ ने मौके से भारी मात्रा में जिलेटिन, टिफिन बम बरामद किया है। बरामद हथियारों में तीन रायफल, टिफिन बम, जिलेटिन, नक्सल साहित्य और पिट्ठू शामिल है।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने ढाब जंगल इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा है। इसी सूचना पर सीआरपीएफ ने बड़ा अभियान चलाया और सामग्री को जब्त किया। मौके से भारी मात्रा में नक्सल साहित्य और पिट्ठू भी बरामद किया है। जिस इलाके से विस्फोटक बरामद हुआ है, वह पहाड़ों से घिरा हुआ है।