हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है एयर स्ट्राइक: शहीद का परिवार
1 min read
पटना।
हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है एयर स्ट्राइक: शहीद का परिवार
पटना। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्यवाही का सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारवालों ने भी स्वागत किया है। बीती रात सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। वायुसेना से जुड़े सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप पर लगभग 1000 किलोग्राम के बम बरसाए, जिसमें 200 से 300 आतंकी की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार तड़के लगभग 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज- 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकवादियों के कैंप पर हमला करते हुए उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया। सेना द्वारा की गई कार्यवाही का शहीद के परिवार वालों ने स्वागत किया। पुलवामा हमले में शहीद तारेगाना के लाल संजय कुमार सिन्हा के परिवार वालों ने कहा कि शहीद बेटे के श्राद्ध से पहले यह कार्रवाई हुई। इसके बारे में हमें सुबह टीवी सेट के जरिए जानकारी मिली।
संजय के भतीजे ने बताया कि एयर स्ट्राइक हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है। कार्यवाही करते हुए भारत ने पीओके को मैसेज दिया है कि अब कोई चांस नहीं दिया जाएगा। खुद ठिकाना हटाइए, नहीं तो हम उड़ा देंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि 40 जवानों के बदले मोदी जी 400 आतंकियों का शव भारत को जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने बेटे, भाई की शहादत पर गर्व है, परंतु इन कार्यवाही से जितने भी जवान है उनका मनोबल बढ़ेगा। पीएम से हमें आश्वासन चाहिए कि एक भी आतंकी नहीं बचेगा।