हथियार, नकदी ,गोली और लग्जरी कार के साथ पांच अपहरण कर्ता गिरफ्तार
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
हथियार, नकदी ,गोली और लग्जरी कार के साथ पांच अपहरण कर्ता गिरफ्तार…..!
धनबाद:-/ धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता पिछले 25 अगस्त को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र एक बियर बार से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव को धनबाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। साथ ही पुलिस ने एक लाख 13 हजार नकद, दो लोडेड देसी पिस्टल,जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, 3 ATM कार्ड और एक लग्जरी कार समेत कुल 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।शनिवार को धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सिटी एसपी आर राम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित की थी। जिसमें डीएसपी सरिता मुर्मू ,इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर ज्योतिष कुमार जायसवाल समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। रणनीति के तहत पीछा करते हुए कोडरमा और गिरिडीह पुलिस की मदद से गिरिडीह और कोडरमा के बॉर्डर इलाका गांवा से पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली और अवधेश यादव को उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया। पकड़े गए अपराधियों के नाम यशपाल कुमार नवादा, रवि शंकर कुमार हरनौत नालंदा, विजय प्रकाश उर्फ मिट्ठू नवादा, संतोष कुमार उर्फ प्रेम भी नवादा और राजकुमार शेखपुरा जिले का रहने वाला है।ये सभी प्रोफेशनल क्रिमिनल हैं और इनके ऊपर अपहरण के कई मामले पहले से बिहार के कई थानों में दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए हथियार वा पैसे।
एसएसपी ने बताया कि अवधेश को बरवाअड्डा के होटल पंचवटी बार में उसके ही तीन दोस्तों ने भरपूर शराब पिलाई और अय्याशी के लिए पश्चिम बंगाल के रेड लाइट इलाके में जाने के लिए तैयार किया उसके बाद गोविन्दपुर ले जाकर उसे अपहरणकर्ताओं के हवाले कर दिया। अपहरणकर्ताओं ने 65 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थें। जिन लोगों ने अपहरणकर्ताओं के हवाले अवधेश को किया था वह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने बहुत जल्द इन तीनों एवम इनके अन्य सहयोगियों को भी कानून के गिरफ्त में लेने की बात कही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM