हथियार के नोख पर अपराधियो ने मधुवन कोल वासरी में मचाया तांडव
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
हथियार के नोख पर अपराधियो ने मधुवन कोल वासरी में मचाया तांडव……
धनबाद: बीसीसीएल मधुबन कोल वाशरी में हतियार लेकर बीती रात अपराधियो ने जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने वाशरी परिसर में रखे लोहे के समान लेकर भागने की कोशिश भी की ,,,,,
पर वहां तैनात बीसीसीएल गार्डों की सूझबूझ से काफी मात्रा में लोहा को बचाया जा सका।हलाकि रखे हुए लोहे का कुछ हिस्सा अपराधी ले भागने में सफल रहे,उसी समय चोरी का पता भी चला।
फिलहाल पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुबन कोल वाशरी के पीओ भगवान प्रसाद मौके पर पहुँचे है और घटना की छानबीन की.वहीँ ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले सुरक्षाकर्मियों में दहशत का माहौल है।चुकि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के लिए मात्र एक लाठी मिलती है,जो हथियारबन्द अपराधियों के सामने निरर्थक है,,,,
ऐसे में कर्मियों के जान को भी खतरा बना हुआ है।इसलिये सुरक्षाकर्मी अपने साथ हथियारबन्द सुरक्षाकर्मी की तैनाती की मांग कर रहे है.वही प्रबन्धन भी मानना है कि,,,,
सुरक्षा व्यवस्था में घोर कमी है।वहीँ बाघमारा थाना के पुलिस भी सुरक्षा में कोई ख़ास सहयोग नही करते हैं।
बताते चलें कि इन दिनों अंतरजिला गिरोह लोहा चोरी को लेकर बीसीसीएल के कोलियरियों में सक्रिय हो चुके हैं।जिस तरह से हाल के दिनों में आस पास के इलाकों में लोहा चोरी घटना में इजाफा हुआ है,,,,
स्थानीय पुलिस की भी भूमिका सन्देह के घेरे में है।पुलिस की इस सन्देहात्मक रवैये को लेकर कोल प्रबन्धन में भी नाराजगी देखने को मिली है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053