हथियार की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार साथ में 7.65 एमएम की 130 राउंड गोलियां बरामद
1 min read
हथियार की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार साथ में 7.65 एमएम की 130 राउंड गोलियां बरामद
NEWS TODAY – पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई के दौरान हथियारों और गोलियों की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैl मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय रहने और उसके सदस्यों के मूवमेंट की सूचना मिली थीl
ये भी पढ़े-पीएमसीएच पहुंची निरिक्षण टीम-जांच में अव्यवस्था पाकर हुए नाराज
इस सूचना के बाद सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गयाl टीम ने छापामारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार अपराधी गोलियों की तस्करी में लिप्त थे और कारतूस की डीलिंग के दौरान ही इन्हें गिरफ्तार किया गया हैlगिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर के जमालपुर थाना अंतर्गत डीह जमालपुर निवासी सुमित तांती और कारू तांती तथा खगड़िया जिला के उदय साह शामिल हैंl खगड़िया का उदय साह गोलियों की बिक्री करने के लिए मुंगेर आया था और गोलियों की डीलिंग कर रहा थाl कारू तांती को हमेशा वह गोलियों की आपूर्ति किया करता थाl एक बार फिर वह गोलियों की आपूर्ति करने के लिए ही जमालपुर आया थाl
इसी बीच पुलिस अधीक्षक को सूचना मिल गई और उनके निर्देश पर गठित टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गईl खगड़िया के बछौटा निवासी उदय साह के अलावा सुमित तांती और कारू तांती को भी गिरफ्तार किया गया हैl इनके पास से 7.65 एमएम की 130 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैंl इस संबंध में कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैl कार्रवाई में एएसपी सदर हरिशंकर के अलावा कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थीl