THREAT-हत्या करने की धमकी भरे ईमेल की जांच के बीच मुख्यमंत्री सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी
1 min read
THREAT- हत्या करने की धमकी भरे ईमेल की जांच के बीच मुख्यमंत्री सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी
- 8 जुलाई को आया था पहला जान से मारने की धमकी भरा ईमेल
- मेल के जर्मनी से आने की पुष्टि अधिकारियों ने की है
NEWSTODAYJ– 8 जुलाई को मेल के द्वारा धमकी मिलने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके करीबी अधिकारियों को हत्या करने की धमकी भरा ईमेल आया हैl आपको बता दें कि यह मेल भी पहले की ही तरह मुख्यमंत्री के सचिव राजीव अरुण एक्का की मेल आईडी पर आया है। मेल भी पुराने आईडी से ही भेजा गया है। इससे एक बार फिर सनसनी फैल गई है। इधर मेल आने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय व मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना को दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक इस बार भी सीएम को प्रॉक्सी सर्वर से ही मेल आया है। मेल के जर्मनी से आने की पुष्टि अधिकारियों ने की है। हालांकि आईपी एड्रेस निकालने में साइबर थाने को परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पूरे मामले में जर्मनी स्थित कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। बगैर वहां से सहयोग मिले मेल भेजने वाले तक पहुंचना मुश्किल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी दिए जाने के मामले में पहले से साइबर डीएसपी सुमित कुमार के द्वारा जांच की जा रही है। जांच की मॉनिटरिंग एडीजी अनिल पालटा के द्वारा की जा रही है।