हक अवाम मोर्चा का खुला कार्यालय:हक अवाम मोर्चा को लोग कर रहे है पसंद….
1 min read
हक अवाम मोर्चा का खुला कार्यालय:हक अवाम मोर्चा को लोग कर रहे है पसंद….
NEWS TODAYभूली: हक अवाम मोर्चा का कार्यालय आज़ाद नगर में खोला गया। आप को बता दे हक अवाम मोर्चा एक सामाजिक संघटन है जो अपने क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान करती है।
ये भी पढ़े-सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकवादी
समस्या हो गली या फिर नली की हर वो काम अपने क्षेत्र में कर रही है जिससे लोग भी काफी खुश नजर आ रहे है। वहीँ न्यूज़ टुडे झारखंड से बात करते हुए हक अवाम मोर्चा के अध्यक्ष अंजारुल अंसारी ने बताया के अब कार्यालय खुल जाने से लोग जब चाहे तब मुझसे आ कर मिल सकते है। और अपने क्षेत्र की जो भी समस्या हो हमे बता सकते है हम अपनी ओर से हर समस्या को निपटाने की पूरी कोशिश करूँगा।
मौक़े पर चाँद आलम,यूनस अंसारी,मोहमद अहसान,मोहमद फिरोज, अब्दुल बारीक,शहजादा खान, सलमान खान, पप्पू,ज्याउल, नेजाम अंसारी,छोटू, मोहमद शहबाज़, मौजूद थे।