सड़क हादसे में मौत के बाद 5 घण्टे रहा एनएच जाम
1 min read
न्यूज टुडे
बिहार।
newstodayjharkhand@gmail.com wstsaap 9386192053/
अनियंत्रित हाईवा ने अधेड़ को कुचला मौके पर हुई मौत, सड़क जाम हंगामा ।
शेखपुरा बिहार से रंजन कुमार।
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर मोड़ के पास से अनियंत्रित हाईवा ने राहगीर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई ।
विलाप करते परिजन।
जबकि एक एक अन्य बुरी तरह घायल जिसे बिहार शरीफ रेफर किया गया है ।बताया जाता है कि विनोद सिंह मंदिर से निकल थे इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया जिससे मौके पर मौत हो गई ।जबकि दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल है जिसे बिहार शरीफ रेफर किया गया है।
घटना के बाद गुस्साये लोगो ने सड़क जाम कर आगजनी किया ।साथ कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिये वही कई ट्रकों के हवा निकाल दिए जिसके कारण 5 घंटों से शेखपुरा पर बरबीघा एनएच 333ए जाम!
वही घटना के 5 घंटे बाद एसडीओ राकेश कुमार एसडीपीओ अमित शरण सहित भारी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया एसडीओ ने मृतक के आश्रित को 20 हजार का आर्थिक सहायता दिया साथ ही ब्रेकर सहित अन्य मांगों को पूरा करने की आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया ।
newstodayjharkhand@gmail.com