सड़क पार्ट 2 की कहानी बहुत जल्द आप तक जारी हुआ टीजर
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
बॉलीबुड।
आलिया भट्ट पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने जा रही हैं
(बॉलीबुड)27 सालों के बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट अभिनित फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल बनने जा रहा है। इन दिनों महेश भट्ट ‘सड़क 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में इस बार फिर से संजय दत्त नजर आने वाले हैं।
वहीं संजय के अलावा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ये फिल्म 15 नवंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके बाद पूरी टीम सीक्वल ‘सड़क 2’ बनाने की तैयारी में लगे हुए दिखाई दिए। वहीं अब हाल ही में पूरी टीम एक दूसरे से मिलते नजर आई है। वहीं इस फिल्म का टीजर महेश भट्ट के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है। मूवी का टीजर और पूरे टीम की एक साथ की तस्वीर ट्रेड एनालिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
पहली बार पिता के साथ काम करेंगी आलिया:
आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई फिल्में की है जिनमें से अधिकतर हिट रहीं। वहीं अब वह पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने जा रही हैं। फिल्म में आलिया के अपोजिट आदित्य रॉय कपूर होंगे। ‘सड़क 2’ के टीजर में ‘सड़क’ के कुछ सीन्स की झलक दिखाई गई है। नए प्रोजेक्ट में सबसे खास बात ये है कि फिल्म की पुरानी स्टारकास्ट पूजा भट्ट, संजय दत्त फिर से अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। आलिया और आदित्य की ‘सड़क 2’ की कहानी को भी जोड़ा गया है।
टीजर शेयर करते लिखा ये पोस्ट:
इस टीजर को शेयर करते वक्त तरण आर्दश ने लिखा है— BIGGG NEWS… Sanjay Dutt, Pooja Bhatt, Aditya Roy Kapoor and Alia Bhatt… Official announcement of #Sadak2… Mahesh Bhatt to direct a movie after almost two decades… 25 March 2020 release.
वहीं पूरी टीम की फोटो के कैप्शन पर लिखा— The #Sadak2 team: Sanjay Dutt, Pooja Bhatt, Aditya Roy Kapoor and Alia Bhatt with director Mahesh Bhatt… Produced by Mukesh Bhatt.
यहां से शुरू होगी ‘सड़क 2’ की कहानी:
‘सड़क’ की कहानी की बात करें तो ये सेक्स वर्कर के प्यार में पड़े एक लड़के की कहानी थी, जिसमें अपने प्यार के लिए उसे समाज से लड़ते दिखाया गया था। सीक्वल के बारे में संजय दत्त ने बताया कि इसकी कहानी ऑरिजनल फिल्म की कहानी के कई साल बाद से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि ‘सड़क 2’ का मुख्य किरदार आलिया भट्ट निभाएंगी। जोकि फिल्म में एक ड्रग अडिक्ट हो चुके संजय दत्त को इस लत से बाहर निकालने में मदद करेगी।