सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत को लेकर शोक सलामी
1 min read
(धनबाद)
सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत को लेकर पुलिस लाइन में शोक सलामी..?
धनबाद।मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पुलिसलाइन लाया गया। पुलिस कर्मियों ने यहाँ उन्हें शोक सलामी दी। इसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव जहानाबाद भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक अरविन्द कुमार का अंतिम संस्कार पटना के घाट में किया जायेगा। बताते चले की बीती रात अरविन्द कुमार धनबाद आ रहे थे। पुटकी के पास उनका वाहन संतुलन खो बैठा। गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।
इस घटना में वे गम्भीर रूप से घायल हुए। आनन फानन में उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज के दरम्यान उनकी मौत हो गई थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM