सड़क दुर्घटना में एक महिला होमगार्ड को ट्रक ने रौंदा-पढे पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
सड़क दुर्घटना में एक महिला होमगार्ड को ट्रक ने रौंदा-पढे पूरी खबर…..!
बोकारो।(रिपोर्ट-बबलू कुमार)शुक्रवार की दोपहर सिटी थाना अंतर्गत उमरीद मोड़ हाइवे पर
दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला होमगार्ड कसमार प्रखंड मधुकरपुर निवासी अनिता देवी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह उकरीद मोड़ पर टेम्पू से उतरकर पुलिस लाइन जाने के लिए बढ़ी ही थी कि छह चक्का वाले ट्रक ने महिला को कुचल कर उसे अपनी चपेट में ले लिया।मृतक महिला होमगार्ड की फोटो !
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है की इससे पहले ट्रक ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में लिया था। लेकिन वह किसी तरह बच गया। बताया जा रहा है कि ट्रक पर लोहा लदा था तथा काफी तेज रफ्तार में जा रहा था। घटना की सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस ने महिला होमगार्ड के शव को उठाकर ले गई।NEWSTODAYJHARKHAND.COM