स्वाइन फ्लू से 2 दिन में नौ की मौत
1 min read
जयपुर।
स्वाइन फ्लू से 2 दिन में नौ की मौत
जयपुर। देश में हो रहे मौसम में बदलाव की वजह से स्वाइन फ्लू पीड़ितों की जान पर बन आई है। प्रदेश में हुई बारिश के बाद बड़ी सर्दी ने मार्च माह में केवल 2 दिनों के अंदर 9 स्वाइन फ्लू पीड़ितों की जान ले ली। प्रदेश में कहर बनकर टूटे स्वाइन फ्लू ने बीते शुक्रवार और शनिवार को 9 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। मरने वालों में 4 पीड़ितों ने शुक्रवार को दम तोड़ा, तो वही शनिवार को 5 पीड़ितों की मौत हो गई।
बीते 2 दिनों में हुए 9 पीड़ितों की मौत से स्वास्थ्य महकमा भी हिल उठा है। इस वर्ष प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अभी तक कुल 146 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे प्रदेश में अभी तक स्वाइन फ्लू के 4,274 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। राजसमंद और चित्तौड़ में शनिवार को दो-दो और बांसवाड़ा में एक पीड़ित की मौत दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में शनिवार को 45 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 27 केस जयपुर में सामने आए हैं, इसके अलावा चित्तौड़गढ़ और अलवर सहित अन्य जिलों में भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
बता दें कि इस साल प्रदेश स्वाइन फ्लू का भयंकर प्रकोप झेल रहा है। स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा जोधपुर संभाग प्रभावित रहा है, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई है। वही सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले राजधानी जयपुर में पाए गए हैं। स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।