स्वर्गीय वासुदेव रविदास को दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
भूली।
भूली । कुछ दिन पहले तेतुलमारी स्थित शक्ति चौक के पास सड़क दुर्घटना में भूली निवासी वासुदेव रविदास समाज सेवी की मृत्यु हो गई थी उसी को लेकर आज भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच में जगजीवन बाबू सेवा समिति द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया । शोकसभा में स्व वासुदेव रविदास को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस सभा मे सभी दल और समाज के लोगो ने हिस्सा लिया ऒर वासुदेव रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता निलुकान्त सिन्हा ने बताया कि वासुदेव रविदास के असामायिक निधन से सामाजिक संगठन ही नही पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, वासुदेव रविदास अपने स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे, जिसे खोने के बाद हर समाज के लोगो मे शोक की लहर है ।
रविदास विचार मंच के सचिव छोटू राम ने बताया वासुदेव रविदास एक मिलनसार व्यक्ति थे, सभी सामाजिक कार्य और कार्यक्रम में वो अहम रूप से भाग लेना उनकी पहचान थी। हसमुख होने के कारण हर दल सामाजिक संगठन उन्हें किसी भी कार्य मे याद करना नही भूलता था। शोकसभा की अध्यक्षता निलुकान्त सिन्हा और संचालन मानस रंजन पाल ने किया ।
सभी लोगो स्व वासुदेव रविदास के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद रंजीत कुमार, दिनेश यादव, नवीन तिवारी, गिरजा राम, बबलू कुमार, रामदेव दास, रामप्रसाद दास, शिवम कुमार, राजदेव राम, शम्भू प्रसाद, गणेश पंडित, कैलाश गुप्ता, चंदन कुमार, मन्नू प्रसाद हरि आदि मोजूद थे।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodsyjharkhand@gmail.com watsaap9386192053