स्वर्गीय नंदकिशोर तिवारी की तेरवी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
धनबाद।
स्वर्गीय नंदकिशोर तिवारी की तेरवी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक दी गई श्रद्धांजलि……..
(भूली)–भूलि ए ब्लॉक मार्केट में मासस के पुराने नेता एवं स्वर्गीय नंदकिशोर तिवारी की तेरवी पुण्यतिथि मासस और b c k u के तत्वधान में मनाई गई।
जिसमें भूमि के तमाम बुद्धिजीवी तमाम पार्टी के नेता एवं समाजसेवी ने स्वर्गीय नंदकिशोर तिवारी के फोटो पर फुल हार पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनको नमन किया इस मौके पर मुख्य रुप से निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं मासस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
संबोधित करते हुए निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि नंद किशोर तिवारी मासस के काफी पुराने लीडर रह चुके थे उन्होंने इस इलाके में मजदूरों के हित में काफी लड़ाई लड़ी है फिर चाहे वह जलान की लड़ाई हो या कोयला क्षेत्र की लड़ाई ।
हो वह हमेशा मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ी है और बात करने के लिए यहां पर और मजदूरों के हित में उनका हक दिलाया है आज उनकी तेरी पुण्यतिथि को लेकर आज हम लोग उनके तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकजुट हुए हैं।
श्रद्धांजलि देने वालों में मासस महासचिव हलधर महतो मातृभूमि नगर अध्यक्ष अजीत कुमार राणा अरविंद तिवारी सुभाष चटर्जी डीपी शर्मा राजू प्रसाद हारी गंगा बाल्मीकि अशोक यादव मानस रंजन पाल गुड्डू चौधरी मिथिलेश पासवान नीलू कांत सिन्हा देवीलाल महत्व मुसलमानों मानस रंजन पाल राम जी भोमिया डॉ विश्वास रामचंद्र प्रसाद नागेंद्र वर्मा प्रमोद वर्मा रंजीत ठाकुर सुभाष चंद्र चटर्जी आदि उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 938619205