स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई एप्प लांच। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
गोड्डा।
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई एप्प लांच। पढ़ें पूरी खबर….
गोड्डा। लोकसभा आमचुनाव, 2019 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में लग गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए इस बार कई नयी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।
चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सी-विजिल एप्प का प्रयोग किया जा रहा है। सी-विजिल एप्प के माध्यम से कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत एप्प के जरीये दर्ज करा सकता है।
यह सूचना सीधा चुनाव आयोग व रिटर्निंग अधिकारी के पास जायेगी। शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्धारित समय अवधि में टीम द्वारा जाँच किया जायेगा।शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट शिकायतकर्ता को एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। उम्मीद्वार सहित राजनीतिक पार्टियों अथवा कोई व्यक्ति विशेष आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाते हैं, तो आप उससे जुड़ी तस्वीरों अथवा दो मिनट तक का वीडियों इस एप्प के माध्यम से शेयर कर सकते है।
आपकी शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जायेगी। यह एप्प मतदान के एक दिन बाद तक सक्रिय रहेगा। सी-विजिल एप्प के लिए कैमरा, इंटरनेट व जीपीएस वाला एन्ड्रायड स्मार्टफोन जरूरी है, तभी शिकायत कर आप अपनी शिकायत को इस एप्प पर अपलोड कर सकते हैं।