स्वतंत्रता दिवस व बकरीद पर्व को लेकर बैठक का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गिरिडीह।
स्वतंत्रता दिवस व बकरीद पर्व को लेकर बैठक का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
गिरिडीह। खोरीमहुआ अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन व मुख्य कार्यक्रम धनवार में धूमधाम से मनाने की तैयारी व बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को धनवार प्रखंड सभागार में एस डीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह की आध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस क्रम में धनवार पुनीत राय स्टेडियम में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चयनित विद्यालयों के बच्चों द्वारा परेड के साथ 9 बजे झंडोत्तोलन का निर्णय लिया गया।अनुमण्डल कार्यालय खोरीमहुआ में 9.50 बजे,एस डीपीओ कार्यालय में 10.20 बजे तथा धनवार थाना में 10.30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।राष्ट्रगान की जिम्मेवारी कस्तूरबा विद्यालय धनवार की बच्चियों को तथा कार्यक्रम में उद्घोषक का काम रवींद्रनाथ सिंह और बीपीओ दिलीप कुमार साहू को सौंपा गया।15 अगस्त सुबह 6.15 बजे से 6.50 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकलने की बात कही गयी। 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे से केडी इंटरनेशनल स्कूल में अनुमंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। परेड के पूर्वाभ्यास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्क्रीनिंग के लिए तिथि , संमय और निर्णायक तय किये गए।14 को अनुमंडल स्तरीय स्कूली बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता और 15 अगस्त को पत्रकार एकादश और प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलने की भी घोषणा की गई। वहीं एसडीएम ने बकरीद पर्व को शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। वहीं अनुमंडल के सेंसेटिव जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की बात कही।बैठक में धनवार बीडीओ रेणु कुमारी, सीओ शशिकांत सिंकर, रविन्द्र नाथ सिंह, उदय सिंह, गौतम विश्वकर्मा, रानी सतवंत,धर्मेन्द्र सेठ,दिलीप कुमार साहु, मो०वारिस अली, सजरुल अंसारी, शिक्षक सीताराम चौधरी,,डॉ अरविंद कुमार, निवेदिता कुमारी, गीता कुमारी, अलीशा कुमारी,मिथलेश रजक, अनुमंडल क्षेत्र के जमुआ, गाँवा, तिसरी, देवरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी सहित आदि कई गणमान्य मौजूद थे।