स्वच्छ भारत कागज और कलम में बनकर रह गई है:रंजीत परमार
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
स्वच्छ भारत कागज और कलम में बनकर रह गई है:रंजीत परमार
(धनबाद)के गलियारे में गंदगी ना हो ऐशा हो नही सकता एक ओर जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत का अभियान चला रहे है वहीं दूसरे ओर धनबाद के चौक चौराहों पर तो गंदगी का ढेर दिखता ही है धनबाद के मिश्रित भवन में कचरे का ढेर देखने को मिला भवन के हर कोने कोने में पान गुटखा खा कर दीवाल गंदे दिखे ।वहीँ इस पूरे मामले पर झारखंड अस्मिता जागृति मंच केअध्यक्ष रंजीत परमार ने कहा के जहाँ जिले के हर बड़े अधिकारीगण बैठते है जब उस जगह पर किसी का ध्यान नही है तो सहर को स्वछ कैसे बनाया जाए ये तो भगवान भरोसे ही है।बातों ही बातों में श्री परमार ने निगम को तंज कसते हुए कहा के नगर निगम बस लोगो को दिखावा का काम करते है बस हाथ मे झाड़ू ले कर फ़ोटो खिंचवाने से सफाई अभियान नही होता है।सफाई के नाम पर लोगो को ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है फिर सफाई के बात करते है।कहा जाए तो श्री परमार ने निगम को सफाई में फेल साबित करते नज़र आये।NEWSTODAYJHARKHAND.COM