स्पेशल ट्रेन से राज्य के कुल 24 जिलों के 1603 प्रवासी मजदूर बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पहुँचे
1 min read
स्पेशल ट्रेन से राज्य के कुल 24 जिलों के 1603 प्रवासी मजदूर बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पहुँचे…
NEWSTODAYJ:बोकारो/संवाददाता। झारखंड के प्रवासी मजदूर व अन्य लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे है उन्हें वापस झारखंड लाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 27 मई 2020 दिन बुधवार को स्पेशल ट्रेन कर्नाटक राज्य के बैंगलुरु जिले से राज्य के 24 जिलों व अन्य जिलों के प्रवासी मजदूरों व छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोगो को स्पेशल ट्रेन से 1603 लोगो को वापस लाया गया है जो यह ट्रेन जिले के बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दोपहर 01:30 बजे पहुँची। ट्रेन के पहुँचने पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियो ने सभी लोगो का स्वागत किया गया।
प्रवासी मजदूर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे उनके चेहरे खिल गए-
कर्नाटक राज्य के बैंगलुरु जिले से आये लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्टेशन पर समुचित व्यवस्था की गई थी जैसे ही प्रवासी मजदूर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे उनके चेहरे खिल गए।बसों से 1603 प्रवासी मजदूरों को किया रवाना-बैंगलुरु से बोकारो पहुंचे 1603 प्रवासी मजदूर व अन्य लोगों को बसों से उनके जिलों के लिए भेजा गया, जो जिलावार निम्न है :- बोकारो के 72, गढ़वा के 133, पलामू के 66, लातेहार के 50, चतरा के 13, हजारीबाग के 53, कोडरमा के 40, गिरिडीह के 158, रामगढ़ के 17 , धनबाद के 145, गुमला के 46, लोहरदगा के 53, सिमडेगा के 04, रांची के 53, खूंटी के 15, पश्चिमी सिंहभूम के 143, सरायकेला-खरसावां के 13, पूर्वी सिंहभूम के 135, जामताड़ा के 35, देवघर के 95, दुमका के 57, गोड्डा के 35, साहेबगंज के 14, सिमडेगा के 25 एवं अन्य राज्यों व जिलों के 18 यात्री शामिल है। सभी मजदूरों को मेडिकल टीम के द्वारा स्कैनिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए काम करते हुए उनके जिले में जिले के बसों में बैठा कर भेजा गया। आपको बताएं कि जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने-अपने घर भेजने के लिए 66 बसें का इंतजाम किया गया था।
ये भी पढ़े।
उप विकास आयुक्त ने जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
जिला प्रशासन एवं रेलवे विभाग के प्रयास से सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित भेजा-जिला प्रशासन बोकारो एवं रेल विभाग के प्रयास से सभी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेजने का कार्य किया गया। बोकारो रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों को लेकर उनके गृह जिला भेजने हेतु रेलवे के सुरक्षा बल तथा कर्मियों द्वारा लगातार कार्य कर रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। साथ ही साथ रेलवे विभाग के सर्वो महिला समिति के द्वारा खाद्य सामग्री एवं गमछा सभी प्रवासी मजदूरों व अन्य को दिया गया।इस दौरान डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सतीश चंद्र झा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, बोकारो स्टेशन मास्टर के.के.हलदर सहित जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं टीम पीआरडी के सभी सदस्य उपस्थित थे।