स्नैक सेवर टीम ने धामन साप को पकड़ने में पाई सफलता
1 min read
(धनबाद)
स्नैक सेवर टीम ने धामन साप को पकड़ने में पाई सफलता…..!
धनबाद:-/स्नैक सेवर बापी की टीम ने धनबाद प्रेस क्लब के निकट एक निर्धन परिवार के घर से धामन सांप को पकड़ने में सफलता पाई।स्नैक कैचर ने बताया कि पकड़ा गया सांप कम उम्र का है उक्त स्थान पर और भी सांप हो सकते हैं ।केमिकल डालने के बाद उन्हें भी पकड़ा जाएगा।पकड़ा गया सांप विषैला नही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM