स्थायी लोक अदालत लगा बैंक ऑफ इंडिया सिन्दरी ने 35 ऋण धारकों के मामले का किया निष्पादन
1 min read
स्थायी लोक अदालत लगा बैंक ऑफ इंडिया सिन्दरी ने
35 ऋण धारकों के मामले का किया निष्पादन
NEWS TODAY सिन्दरी -बैंक ऑफ इंडिया सिन्दरी शाखा में स्थायी लोक अदालत लगाकर बैंक के लगभग 35 ऋण धारकों के मामले का निष्पादन हुआ। ऋण धारकों को एक दिवसीय अदालत में अपने बकाया राशि को भुगतान करने के लिए भी बताया गया।
ये भी पढ़े-सॉर्ट सर्किट से झोपड़े में लगी आग करीब 70 हज़ार की सम्पति जल कर हुआ स्वाहा
बैंक ऑफ इंडिया सिन्दरी शाखा में सिन्दरी का पहला स्थायी लोक अदालत लगाए जाने के मौके पर उपस्थित लोक अदालत के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा कहा की झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार कैम्प कोर्ट आयोजित किया गया है। इसमें लोक उपयोगिता जैसे बैंक ऋण, बीमा, डाक, टेलीफोन, बिजली, पानी, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवायें आदि शिकायतों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। आंचलिक प्रबंधक संजय कुमार ने ऋण नहीं चुका पाए ग्राहकों से कहा की इस अदालत में सेटलमेंट के आधार पर ऋण की अदायगी करके लाभ उठावें।सिंदरी शाखा प्रबंधक अमृत चौधरी ने बताया की इस लोक अदालत में 35 ऋण धारकों ने सुलह समझौता के तहत ऋण राशि का भुगतान किया। ऋण राशि कुल करीब 51 लाख थी। 35 ऋण धारकों ने 12 लाख 28 हजार 854 रुपए भुगतान किया जबकि 8 लाख 28 हजार 300 रुपए बकाया रह गया है, जिसका भुगतान करने के लिए ग्राहकों ने समय मांगा है। वहीं कान्ड्रा बैक आफ इंडिया का एकमात्र मुद्रा ऋण धारक मुकेश केशरी का लोन सेटलमेंट मात्र 25 हजार 6 सौ रुपये में हुआ।
इस स्थायी लोक अदालत का शुभारंभ रिटायर्ड जिला जज सह लोक अदालत धनबाद अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, सदस्य आशीष प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, बीओआई के आंचलिक प्रबंधक संजय कुमार, सिंदरी शाखा प्रबंधक ए के चौधरी, वरिष्ठ प्रबन्धक विपणन विभाग भारती कुमारी, वरिष्ठ प्रबन्धक वसूली विभाग रवि शंकर वर्मा, लोक अदालत संयोजक अधिवक्ता मो शकील अख़्तर, सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक राजकपूर ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी जय किशोर शर्मा, बसंत कुमार द्विवेदी सहित कई बैंक कर्मी मौजूद रहे।