स्कूल बस पलटी मारने से बची अगर पलट जाती बस तो मच जाता कोहराम जाने पूरी खबर
1 min read
देखे वीडियो,,,,,!
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
स्कूल बस पलटी मारने से बची अगर पलट जाती बस तो मच जाता कोहराम,,,,,,,,,!
धनबाद:धनबाद की सड़कों पर हाईवा कहर देखना आम बात हो गई है .आए दिन सड़क दुर्घटना में एक दो लोगों की मौत धनबाद में होना आम बात बन चुकी है……..!
परंतु स्कूल ड्राइवर की लापरवाही के कारण आज धनबाद में एक बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई. जब एक निजी स्कूल का बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया………….!
हालांकि घटना के वक्त बस में दो-तीन बच्चे सवार थे .अगर बस में अत्यधिक बच्चे होते तो घटना बड़ी भयावह हो सकती थी. जिसका अंदाजा लगा पाना संभव नहीं है. स्कूल बस असंतुलित होकर पलटी मारते मारते बच गई………..!
वहीं इस दुर्घटना में एक छात्र को हल्की सी चोटें भी आई है. अब यह जांच का विषय है कि आखिर क्यों यह घटना घटी ड्राइवर शराब के नशे में था या कारण कुछ और था यह जांच का विषय है………..!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053