
स्कूल फीस माफ़ी को लेकर आज शिक्षा मंत्री संग बैठक करेंगे धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह के अभिभावक
NEWSTODAYJ – लॉकडाउन में स्कूलों और अभिभावकों की परेशानी अपने चरम पर दिखती जा रही हैl वहीँ निजी स्कूलों में फीस माफी मामले में मंगलवार को रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अभिभावक प्रतिनिधियों व स्कूल प्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे। इसे लेकर स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सात अभिभावक प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया है।
जिसमें धनबाद से महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय व जग्गू महतो धनबाद से तथा बोकारो अभिभावक मंच के अध्यक्ष अनूप कुमार पांडेय, गिरिडीह के शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, जमदेशपुर के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार व रांची के अजय राय शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर एक बजे उपस्थित होने को कहा है। बैठक में लॉकडाउन की अवधि का ट्यूशन फीस, बस का किराया, वार्षिक फीस, डवलपमेंट फीस समेत अन्य पर बातचीत कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़े…