स्कूल के मनमानी रवैये के खिलाफ धनबाद अभिभावक संघ ने धनबाद DSE को ज्ञापन सौंपा
1 min read
स्कूल के मनमानी रवैये के खिलाफ धनबाद अभिभावक संघ ने धनबाद DSE को ज्ञापन सौंपा
NEWS TODAY- झारखण्ड अभिभावक संघ ने स्कूल के मनमानी रवैये के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैl बताते चले कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के सख्त रवैया के बावजूद धनबाद जिले के दो निजी विद्यालय के द्वारा फीस वृद्धि कर दिए जाने के खिलाफ झारखण्ड अभिभावक संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपते हुए उक्त दोनों विद्यालयों के द्वारा झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम की अवमानना का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की।
संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए डीएसई को इस बात से अवगत कराया कि तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए जिले के डिनोबली और कार्मेल स्कूल के द्वारा नए सत्र में 14 से लेकर 28% तक फीस की वृद्धि कर दी गई है। इससे अभिभावकों के ऊपर जबरदस्त तरीके से बोझ डाला गया हैl वहीं निजी विद्यालय प्रबंधन किसी की सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में कार्यवाई ही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से निजी विद्यालयों के मनमानी पर रोक लगाया जा सकेगा। अभिभावक संघ की ओर से DSE से मुलाकात करने वाले लोगों में मनोज मिश्रा, मुकेश पांडेय, रणविजय सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थें।