सोशल मीडिया पर झामुमो ने सक्रियता बढ़ायी
1 min read
रांची।
सोशल मीडिया पर झामुमो ने सक्रियता बढ़ायी
रांची। वर्ष 2014 की तरह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
झामुमो ने सोशल मीडिया पर सकियता बढ़ाने के लिए बाकायदा एक डेडीकेटेड टीम को पूरी जिम्मेवारी सौंपी है। इस डेडीकेटेड टीम के सदस्य पार्टी के सोशल मीडिया को हैंडल कर रही है।इस टीम में विशेषज्ञों के साथ-साथ रिटायर्ड प्रोफेसर, पर्यावरणविद और सामाजिक विषयों के जानकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही टीम में 10 से 15 ऐसे लोग हैं जो यह तय करते हैं कि पार्टी का अलग-अलग विषयों पर क्या स्टैंड होगा?
कैसे काम करती है यह टीम
टीम हर सुबह राज्य और देश के राजनीतिक में श्मिजाजश् समझकर बकायदा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से अलग-अलग मुद्दों पर डिस्कशन करती है।
उस टीम में देश की अग्रणी समाज विज्ञान के विषयों पर सर्च करने वाले संस्थान से जुड़े एकेडमिशियन और विशेषज्ञ भी शामिल है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे कहते हैं कि पार्टी शुरू से जल जंगल और जमीन की लड़ाई को लेकर सक्रिय रही है ।
यह लड़ाई कभी सड़क तो कभी सदन और अब सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है। मौजूदा दौर में अपनी बातों को आम जन तक पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है. यही वजह है कि झामुमो भी अब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गया है।
उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उसी से जुड़ा हुआ ट्वीट करती है, जो एक तरीके से सोशल मीडिया से झामुमो के समर्थकों तक जाता है। इतना ही नहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड क्या होना चाहिए यह भी वह टीम तय करती है।