सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड : 10 ग्राम सोने की कीमत जा पहुंचा 48300 रूपये
1 min read
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड : 10 ग्राम सोने की कीमत जा पहुंचा 48300 रूपये
NEWSTODAYJ– वैश्विक महामारी कोरोना के इस घडी में जहाँ महंगाई भी बढती जा रही है वहीँ सोने की कीमत में भी वृद्धि होती जा रही हैl सोने की कीमतों ने 22 जून को एक नया रिकार्ड बनाते हुए 48300 रुपये पर जा पहुंचा हैl
देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 647 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48300 रुपये पर पहुंच गया है। आपको बतादें कि सोने का यह उच्चतम भाव है। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 645 बढ़कर 48107 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 593 रुपये तेज होकर 44243 और 18 कैरेट का 36225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 966 रुपये तेज हो गई है।