सोनारी टीओपी के सामने शव रखकर भीड़ ने किया प्रदर्शन, परेशान रही पुलिस
1 min read
जमशेदपुर।
सोनारी टीओपी के सामने शव रखकर भीड़ ने किया प्रदर्शन, परेशान रही पुलिस…….
न्यूज़ टुडे संवाददाता, जमशेदपुर : सोनारी में मंगलवार को की गई विशाल सरदार की हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को गिरफ्तार आरोपितों ने घटना के कुछ समय बाद ही स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया था।
पुलिस ने चाकू को बरामद करने के लिए खोजबीन की, लेकिन चाकू बरामद नहीं किया जा सका। हत्याकांड में तीनों नामजद आरोपितों समेत दो अज्ञात के खिलाफ चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी सोनारी थाने में मृतक के पिता राजू ने दर्ज कराई है।
विशाल सरदार की हत्या मंगलवार शाम को जुआ खेल में हार-जीत को लेकर हुए विवाद में की गई थी।
चाकू मारने वाले ने कहा उसे नहीं मालूम था कि विशाल मर गया।
विशाल सरदार को चाकू मारने वाले नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं मालूम था कि चाकू घोंप दिए जाने के कारण विशाल की मौत हो गई।
उसने बताया कि सिक्का खेल में वह जीत गया था। अपने सहयोगियों के साथ वह घर जाने लगा, लेकिन विशाल ने जाने से मना कर दिया जिसको लेकर विवाद हो गया।
सोनारी टीओपी के सामने शव रखकर भीड़ ने किया प्रदर्शन, परेशान रही पुलिस
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद विशाल सरदार का शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। वहीं शव यात्रा में बवेला की संभावना को देखते हुए पुलिस सतर्क थी।
सोनारी निर्मल नगर कमार और जलिया बस्ती में फोर्स की तैनाती मंगलवार रात ही कर दी गई थी। बावजूद हत्या से आक्रोशित लोगों ने विशाल सरदार का शव सोनारी टीओपी के सामने रखकर एक घंटे तक प्रदर्शन किया।
भीड़ में शामिल लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कमार बस्ती में मातम पसरा रहा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053